
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म "मलंग" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
आदित्य रॉय की अपकमिंग फिल्म "मलंग" से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। दरअसल, आदित्य के फैंस खासतौर पर उनकी को-स्टार्स के साथ केमिस्ट्री को लेकर एक्साइटेड हैं। बता दें कि ट्रेलर के पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें आदित्य दिशा को अपनी पीठ पर बैठाकर किस करते नजर आ रहे हैं। उनका यह पोस्टर काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बारे में आदित्य ने बताया कि यह सीन करना जरा भी अजीब नहीं था। इनफैक्ट उन्होंने अपनी को-स्टार दिशा पाटनी की फिटनेस की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि दिशा ज्यादा भारी नहीं है इसलिए उन्होंने उन्हें आसानी से कंधे पर उठा लिया। वह बताते हैं कि हकीकत में दिशा के लिए यह सीन ज्यादा चैलेंजिंग था क्योंकि उन्हें अपना सिर आगे की ओर झुकाना था। आदित्य ने कहा कि वह काफी सपॉर्टिंग को-स्टार हैं और वह जितना बेहतरीन कर सकते थे उन्होंने इसे किया। बता दें कि "आशिकी 2" के बाद वह फिल्ममेकर मोहित सूरी के साथ दूसरी बार काम करने जा रहे हैं। इसी फिल्म से बॉलिवुड में लीड रोल मिला था और वह लाइमलाइट में आए। मोहित के साथ दोबारा काम करने पर उन्होंने कहा कि मोहित उनके जीवन में बेहद अहम व्यक्ति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोहित उनको जिस नजर से देखते हैं वह खुद भी अपनेआप को उस नजर से नहीं देखते। बता दें कि मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म "मलंग" में अनिल कपूर, कुणाल खेमी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।