YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

फेसबुक को 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ

फेसबुक को 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ

फेसबुक को 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने विश्लेषकों के अनुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 7.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया। यह सालभर पहले की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बुधवार को जारी परिणाम में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 21 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
फेसबुक के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने बताया कि कंपनी इलियोनिस विवाद को सुलझाने के लिए 55 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है। कंपनी के ऊपर आरोप था कि उसने फोटो स्कैनिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से लोगों की जैविक पहचान संबंधी सूचनाएं एकत्रित की। हालांकि, इस विवाद को सुलझाने के लिए हुए समझौते को न्यायाधीश की मंजूरी मिलनी शेष है।

Related Posts