
अब वेतन असमानता पर बोली ऋचा चड्ढा
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हिंदी फिल्म उद्योग में वेतन असमानता पर बात की है। उन्होंने कहा कि जिस दिन सभी कलाकार बॉक्स-ऑफिस पर समान कारोबार करने में सक्षम हो जाएंगे, उस दिन यह समस्या मौजूद नहीं रहेगी। ऋचा ने कहा कि "मुझे बॉलीवुड में वेतन समानता के संबंध में इस तरह के अनुभव नहीं रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि इंडस्ट्री बॉक्स-ऑफिस पर आपकी सफलता का आपको इनाम देती है। मुझे लगता है कि जब बॉक्स-ऑफिस पर किसी का प्रदर्शन अच्छा होगा तो उसे इसकी अच्छी रकम भी मिलेगी। जिस दिन लोग अच्छा कारोबार कर पाने में सक्षम हो जाएंगे, उस दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा और कोई भी समस्या नहीं रहेगी। आपको वही मिलेगा जो आप चाहते हैं।"