YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना वायरसः चीनी प्रतिनिधिमंडल ने रद्द की ऑटो एक्सपो की यात्रा  

कोरोना वायरसः चीनी प्रतिनिधिमंडल ने रद्द की ऑटो एक्सपो की यात्रा  

कोरोना वायरसः चीनी प्रतिनिधिमंडल ने रद्द की ऑटो एक्सपो की यात्रा  

कोरोना वायरस के कारण ऑटो एक्सपो में आने वाली कई चीन की कंपनियों के प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी यात्रा रद्द की है। वहीं, चीन सहित कई भारतीय विमान कंपनियों ने 1 से 20 फरवरी तक के लिए तमाम फ्लाइट्स भी रद्द की हैं। ऑटो एक्सपो में लगभग 20 फीसदी पवेलियन चीन की कंपनियों ने बुक कराएं हैं। ऐसे में चीन की ऑटो कंपनियों के बहुत से प्रतिनिधि एक्सपो में शामिल नहीं हो पाएंगे। 
एक प्रतिनिधि का कहना है कि ऑटो एक्सपो के लिए तीन महीने पहले से टिकट बुक थी, लेकिन वायरस के कारण फ्लाइट रद्द हो गई। हालांकि, सभी कंपनी ऑटो एक्सपो से अपनी भागीदारी वापस नहीं ले रही हैं। बड़ी संख्या में इन कंपनियों के कर्मी एक माह पहले से ही पवेलियन और व्यवस्था बनाने के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसे देशों में मौजूद कर्मियों और अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। डिप्टी डायरेक्टर जनरल सियाम सुगातो सेन ने कहा कि भारत सरकार और सियाम ने प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरती है। एक्सपो को सफल बनाने की तैयारियां चल रही हैं। सभी एजेंसियां सजग हैं। कोरोना वायरस का भय ऑटो एक्सपो में व्याप्त है। सुरक्षाकर्मियों को उनकी एजेंसियों ने हिदायत दी है कि चीन के नागरिकों से दूर रहकर बात की जाए। वहीं, ड्यूटी करते समय मास्क पहनने का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ऑटो एक्सपो में काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात होने हैं। अभी से सभी सुरक्षाकर्मियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अगर किसी कर्मचारी में बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल सूचित किया जाए।

Related Posts