
संजीदा की तस्वीर ने जीता सबका दिल
अभिनेत्री संजीदा शेख अपनी एक हालिया तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में संजीदा ने एक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहन रखी है और उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर लोगों के ध्यान को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है। हालांकि इस तस्वीर में अभिनेता मेहरजन मजदा भी शामिल हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक हार्ट ईमोजी के साथ अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है और इसके कमेंट सेक्शन में खूब सारे हार्ट ईमोजी देखने को मिल रहे हैं। मेहरजन ने लिखा कि "उफ्फ।" संजीदा अपनी शादीशुदा जिंदगी में दरार आने की वजह से सूर्खियों में थीं। सूत्र ने बताया कि "संजीदा और आमिर कुछ समय से साथ नहीं रह रहे हैं। उनके बीच कोई मसला है।"