
फरहान और शिबानी ने फिर दिखाई अदाएं
फिल्म ऐक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कभी कोई बात नहीं की है। वहीं, आए दिन फरहान और शिबानी किसी न किसी डेट पर एक साथ स्पॉट हो जाते हैं। अब, दोनों की एक तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है। शिबानी दांडेकर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फरहान अख्तर के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, फरहान अख्तर के साथ फिल्मफेयर नाइट्स में। तस्वीर में दोनों ब्लैक की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साल खत्म होने तक दोनों का शादी करने का प्लान है। वहीं, जावेद अख्तर ने शादी को लेकर कहा था कि बच्चे बहुत कुछ छुपाते हैं। उन्होंने शिबानी दांडेकर के बारे में कहा कि मैं उससे कई बार मिला हूं। वह बहुत प्यारी लड़की है।