
अमेरिका में भारत के नए राजदूत संधू ने ग्रहण किया कार्यभार
वरिष्ठ राजनयिक तरनजीत सिंह संधू अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे हैं। भारतीय दूतावास ने उनके पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि अमेरिका में भारत के नए राजदूत संधू सुबह यहां पहुंचे और कार्यभार संभाल लिया। वह जल्दी ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और उन्हें भारतीय राजदूत के रुप में अपना परिचय पत्र सौंपेगें। भारतीय दूतावास में उप-राजदूत अमित कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संधू वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में दो सफल कार्यावधि पूरी कर चुके हैं, जिनमें जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक उप राजदूत का उनका कार्यकाल शामिल हैं। उन्होंने हर्षवर्द्धन श्रृंगला का स्थान लिया है, जिन्हें हाल ही में विदेश सचिव नियुक्ति किया गया है। संधू पिछले सप्ताह तक श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त थे।