
डोनाल्ड ट्रम्प की गुजरात यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इस महीने होनेवाली गुजरात यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं| गुजरात यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद भी आएंगे| हांलाकि अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस बारे में अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन गुजरात सरकार ने ट्रम्प के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं| जिससे स्पष्ट है कि डोनाल्ड ट्रम्प का अहमदाबाद आना तय है| ट्रम्प की संभावित गुजरात यात्रा को लेकर गांधीनगर में राज्य के पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई| इस बैठक में कई आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे| गृह विभाग की इस बैठक में अहमदाबाद हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम और गांधी आश्रम तक के रूट पर चर्चा की गई| अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा तक ट्रैफिक व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन पर भी चर्चा हुई| अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रम्प के गांधी आश्रम जाने की संभावनाओं को देखते हुए इस रूट के बारे में चर्चा की गई| गौरतलब है इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे अहमदाबाद का दौरा कर चुके हैं| अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद आने की संभावनाओं को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं|