
लेडी सिंघम’ से भोजपुरी में रानी का नया अवतार
सिर्फ 14 साल की उम्र में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करनेवाली रानी चटर्जी अब एक नए अवतार के लिए तैयार हैं। रानी चटर्जी मानती हैं कि उनकी फिटनेस को भी अब भोजपुरी निर्माता भुनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जब से मैंने अपने शरीर पर काम करना शुरू किया है, एक बात अच्छी हुई है। अब निर्माता मेरे पास ऐक्शन फिल्में और महिलाओं पर केंद्रित फिल्में लेकर आ रहे हैं। मैं यही चाहती भी हूं। अब अच्छी फिल्में ही करनी है, यह मैंने सोच लिया है।' रानी चटर्जी ने खुद स्वीकार किया कि वह डबल मिनिंग गानों के चक्कर में फंसकर कुछ गलत फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई से थी। मुझे भोजपुरी नहीं आती थी। सिर्फ 14 की उम्र में मैं भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ले चुकी थी। ऐसे में निर्माता मुझसे झूठ बोलकर या कोई अन्य मिनिंग समझाकर डबल मिनिंग गाने शूट कराते रहे। पर, जबसे मेरी समझ बन गई है, मैं सीधे ऐसे गानों को मना कर देती हूं।'