YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कंगाल पाक मलेशिया की सुधारेगा अर्थव्यवस्था

कंगाल पाक मलेशिया की सुधारेगा अर्थव्यवस्था

कंगाल पाक मलेशिया की सुधारेगा अर्थव्यवस्था
गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान का सरकारी खर्च घटाने के लिए भैंसें तक बेचने को मजबूर प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोलेपन का जवाब नहीं। औंधे मुंह हुई पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को बेल आउट दिलाने के लिए दुनियाभर से कर्ज मांगते फिर रहे इमरान ने मलयेशिया से कहा है कि वह उसका पाम ऑइल खरीदकर भारत के कारण हुए नुकसान की भरपाई करेंगे। यह वही इमरान खान हैं जो अपने देश में कभी प्याज, कभी टमाटर तो कभी आटा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करवा पाते। मलेशिया दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की सरकार को भरोसा दिया है कि वह भारत के फैसले से हो रहे नुकसान की भरपाई करेंगे। दरअसल, भारत ने मलयेशिया से पाम ऑइल खरीदने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते वहां की सरकार काफी परेशान है। पीएम इमरान खान ने मलयेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद से वादा किया है कि वह भारत के ना से होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे। इसके लिए वे इस बार ज्यादा पाम ऑइल खरीदेंगे। मालूम हो कि मलयेशिया दुनिया में पाम ऑइल का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है। 2019 में पाकिस्तान ने मलयेशिया से 1.1 मिलियन टन पाम ऑइल खरीदा थी, जबकि भारत ने 4.4 मिलियन टन आयात किया था। ऐसे में भारत जैसे बड़े बाजार का पाम ऑइल खरीदने से मना करना मलयेशिया के बाजार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Related Posts