
जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के छावर गांव में भैंसों को नदी पर पानी पिलाने गए १० वर्षीय एक बालक की नदी मे डूबने से मौत हो गई। बालक का शव नदी में दो घंटे बाद उतराता मिला। मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार छावर निवासी १० वर्षीय रोहित पुत्र गोविंद रावत शाम के समय कूनो नदी पर भैसों को पानी पिलाने के लिए गया था। तभी वह नदी में से भैसों को बाहर निकालने लगा। भैसों को बाहर निकालते वक्त वह नदी की गहराई में चला गया और डूब गया। परिजन ने बालक की तलाश की लेकिन उसका शव दो घंटे बाद नदी में मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बालक का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।