
सलमान ने शेयर किया फिल्म "हवा सिंह" का पोस्टर
बॉलिवुड स्टार सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर फिल्म "हवा सिंह" का पहला पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि यह फिल्म देश-दुनिया के प्रसिद्द बॉक्सर हवा सिंह की बायॉपिक है और इस बायॉपिक में सूरज "हवा सिंह" का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि "हवा सिंह" को फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग के नाम से भी जाना जाता है। इस पोस्टर में सूरज का यह लुक बेहद आकर्षित करने वाला है। दरअसल, पोस्टर में सूरज का चेहरा दूध के ग्लास से ढका हुआ है, सूरज लंगोट पहने हुए हैं और उनके बगल में ही बॉक्सिंग ग्लोब्स हैं। बॉलिवुड में पिछले कई सालों में कई जाने-माने खिलाड़ियों की बायॉपिक बनाई गई हैं और अब इस कड़ी में "हवा सिंह" की कहानी भी शामिल हो गई है। बताया गया कि यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी। सलमान ने "हवा सिंह" में सूरज के इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, "हवा से बातें करेगा सिंह...।" बता दें कि सलमान खान ने ही सूरज को बॉलिवुड में अपने होम प्रॉडक्शन की पहली फिल्म "हीरो" लांच किया था। इसके बाद उनकी फिल्म "सेटलाइट शंकर" भी रिलीज़ हुई थी। बॉलिवुड में यह सूरज की तीसरी फिल्म है। "हवा सिंह" बायॉपिक का निर्देशन प्रकाश नांबियार कर रहे हैं और इस फिल्म को सैम एस फर्नांडस और कमलेश सिंह कुशवहा प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखकर यह भी पता चलता है कि सूरज ने "हवा सिंह" के किरदार के लिए अपनी बॉडी बनाई है। उन्होंने हवा सिंह को पर्दे पर उतारने के लिए जमकर मेहनत की है।