
पूजा डडवाल की कमबैक फिल्म का पोस्टर लॉन्च
बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म वीरगति से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली पूजा डडवाल इन दिनों खबरों में हैं। पूजा पिछले कई महीनों से बॉलिवुड में कमबैक के लिए ऑडिशन दे रही थीं। इस बीच पूजा ने कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से मीटिंग की, कुछ ऑडिशन दिए और अब जाकर पूजा को एक फिल्म मिल गई है। पूजा ने मुंबई में अपनी इस फिल्म के पोस्टर के लिए फोटो शूट किया है। पूजा अपना कमबैक ठीक 20 साल बाद कर रही हैं। हालांकि पूजा की वापसी एक शार्ट फिल्म से हो रही है, लेकिन फिल्म का विषय और आगे के प्रोजेक्ट को लेकर पूजा बेहद उत्साहित हैं। पूजा ने कहा, आज मेरा लकी दिन है, आज 20 साल बाद मैं एक बार फिर से कैमरे के सामने आ रही हूं। बहुत ज्यादा इमोशनल, उत्साहित, नर्वस और कॉन्फिडेंट भी हूं। आज मेरे दिल-दिमाग में सारे इमोशन एक साथ हैं। मैंने धैर्य रखा और आज मुझे काम मिल गया। मैं यह बात हमेशा से जानती थी कि ऊपर वाले की मेहर मुझ पर भी जरूर होगी, बस मुझे सब्र रखना होगा। आज मेरा सब्र काम आया है।