
अमेरिका से 75 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क की कटौती करेगा चीन
चीन ने अमेरिका के 75 अरब डॉलर के सामानों पर लगे दंडात्मक शुल्क में 50 प्रतिशत कटौती करने की गुरुवर को घोषणा की। यह कटौती 14 फरवरी से लागू होगी। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध समाप्त करने के प्राथमिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक महीने बाद यह घोषणा की गई है। राज्य परिषद शुल्क आयोग के अनुसार यह कटौती सितम्बर में 1,600 से अधिक वस्तुओं पर लगाए गए पांच प्रतिशत और 10 प्रतिशत के शुल्क पर लागू होगी। इन शुल्कों को घटाकर करीब आधा कर दिया जाएगा।