YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना वायरस- चीन में हालात गंभीर, 3,694 नए मामलों की पुष्टि, मरने वालों की संख्या 560 पहुंची

कोरोना वायरस- चीन में हालात गंभीर, 3,694 नए मामलों की पुष्टि, मरने वालों की संख्या 560 पहुंची

कोरोना वायरस- चीन में हालात गंभीर, 3,694 नए मामलों की पुष्टि, मरने वालों की संख्या 560 पहुंची
 चीन में खतरनाक कोरोना वायरस जानलेवा साबित हो रहा है इसके कारण यहां हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। यहां 3,694 नए मामलों की पुष्टि हुई है तथा 73 और लोगों की मौत होने के साथ ही इससे अब तक मरने वालों की संख्या 563 पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के  अनुसार जिन 73 लोगों की मौत हुई है उनमें हुबेई प्रांत के 70, तिआनजिन, हेईलोगजिंयाग और गुइझाओ के एक-एक लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 5,328 नये संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 640 रोगियों की हालत गंभीर हो गई और 261 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग ने बताया कि बुधवार तक कोरोना वायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 563 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 24,702 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है और 3,859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। कुल 1,153 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आयोग ने बताया कि 282,813 लोगों को निगरानी में रखा गया था जिनमें से 21,365 को बुधवार को निगरानी से छुट्टी दे दी गई। हांगकांग में बुधवार तक कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के साथ 21 नये मामलों की पुष्टि हुई है। 
राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा- हालात नाजुक :
चीन में जानलेवा कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस के चलते 560 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक हुबेई प्रांत में 70 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में स्थितियां नाजुक बताई हैं। चीन में कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि बचाव और नियंत्रण की स्थिति संकटपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने और इस पर नियंत्रण पाने के लिए कानून पर आधारित, वैज्ञानिक और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने यह बात कम्यूनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी मीटिंग के दौरान कही। 
इसके अलावा जापान में योकोहाम समुद्र तट पर खड़े एक पर्यटक जहाज पर सवार 3700 लोगों में से दस लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। इन्हें मिला कर जापान में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 33 हो गई है। इसके अलावा विश्व के 27 देशों में करीब 230 मामले सामने आ चुके हैं। हांगकांग में एक जलयान के 1800 से अधिक मुसाफिरों को तट पर ही रोक कर रखा गया है। कोरोना वायरस की आपदा से जूझ रहे चीन ने सेना को बुला लिया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने आदेश में कहा है कि चीनी सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को अब इस महामारी को रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। सेना को यह समझना होगा कि हालात बहुत मुश्किल और चुनौती भरे हैं। उन्होंने कहा कि पीएलए को अपना मकसद ध्यान में रखना होगा और आदेशों का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों की मदद करने को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की प्रशंसा के पुल भी बांधे। 

Related Posts