
जेफ बेजोस को महंगा पड़ा पार्किंग का इस्तेमाल, देना पड़ा 12 लाख
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने वॉशिंगटन डीसी स्थित मेंशन की मरम्मत का काम चल रहा है। जेफ बेजोस ने 1.63 अरब (23 मिलियन डॉलर) रुपए के अपने मेंशन की मरम्मत के लिए 12 लाख रुपए पार्किंग शुल्क चुकाया। इस पार्किग को उनके मेंशन की मरम्मत के लिए आने वाले ठेकेदारों और कर्मचारियों ने उपयोग किया था। पार्किंग का इस्तेमाल मेंशन को रिनोवेट करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों ने सामान रखने के लिए किया था। गौरतलब है कि बेजोस के ठेकेदारों की एक टीम टेक्सटाइल म्यूजियम को घर में तब्दील कर रही है, जिसे उन्होंने 1.63 अरब (23 मिलियन डॉलर) रुपए में खरीदा था। अब बेजोस प्रॉपर्टी रिनोवेशन पर 85.45 करोड़ रुपए (12 मिलियन डॉलर) कर खर्च कर रहे हैं। बेजोस की टीम ने अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2019 के बीच 564 पार्किंग टिकट लिए। इनकी लागत 16 हजार डॉलर (11.99 लाख रुपए) थी। इनमें से 93 टिकट अप्रैल 2018 में जारी किए गए थे।
डीसी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक वर्क रिकॉर्ड्स के मुताबिक बेजोस का मेंशन शहर की एस स्ट्रीट के 2200 और 2300 ब्लॉक में स्थित है। प्रशासन ने इन टिकटों को नो पार्किंग साइन का ध्यान नहीं रखने, रिजर्व पार्किंग स्पॉट्स का इस्तेमाल करने, आम रास्ता बंद करने, फुटपाथ को जाम करने के लिए जारी किए थे। डीसी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक वर्क की तरह ही पिछले साल यातायात विभाग ने भी करीब 4 लाख रुपए की ऐसी टिकटों का पता लगाया था, जिनकी रकम जमा नहीं की गई थी। बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी है, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 129.5 बिलियन है। पिछले सप्ताह बेजोस ने 15 मिनट में थैंक्स स्टॉक पुश जरिए की कुल संपत्ति में 13.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति जोड़ी थी। वहीं अमेजन ने 2018 में संघीय करों में जीरो डॉलर का भुगतान किया था।