
चीन में महिलाओं के गर्भ तक पहुंचा कोरोना वायरस
- संक्रमित बच्चे हो रहे पैदा
चीन में कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है। अब तो इसने नवजात शिशुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। डॉक्टरों को इस बात की चिंता है कि ये वायरस अब महिलाओं के गर्भ में पंहुच सकता है। चीन के बुहान शहर में एक नवजात शिशु का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। ये जानकारी चीनी मीडिया ने दी और लिखा कि ये वायरस महिला के गर्भ में हो सकता है। दक्षिणी चीन मॉर्निंग पोस्ट ने लिखा है कि बच्चा उस समय 30 घंटे का था जब इस संक्रमण का पता चला। जानकारी के मुताबिक दो नवजात शिशु प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की पुष्टि हुई है कि दोनों महिलाएं कोरोना वायरस से पीड़ित थी। मौजूदा समय में नवजात बच्चों की स्थिति अब स्थिर है। बुहान में बच्चों अस्पताल के एक डॉक्टर ने ये कहते हुए उदृत किया कि ये मामला इस बात का संकेत है कि कोरोना वायरस ने स्थानांतरित रूट शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह चीनी शहर हेलुंगजांग शहर में कोरोना वायरस से पीडित महिला का परीक्षण किया उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। खबर में कहा गया कि महिला अपने रिश्तेदार के संपर्क में आई जो बुहान से आए थे ओर वह संक्रमित हो गई। चीन के वायरस पीड़ित वुहान शहर में एक शोध संस्था ने अमेरिका में बनी दवा के इस्तेमाल के लिए पेटेंट का आवेदन किया है क्योंकि ये पाया गया है कि ये दवा कोरोना वायरस का इलाज करने में सक्षम है।