
अफगानियों ने किया पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
काबुल में पाकिस्तान दूतावास के सामने अफगानियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथ में 'पाकिस्तान दुश्मन है' की तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान पश्तून तहाफुज आंदोलन के मुखिया मंजूर पश्तीन की रिहाई की मांग कर रहे थे। अफगानिस्तान में पश्तून समाज के लोग बहुसंख्या में हैं। पाकिस्तानी पश्तून समुदाय के संगठन पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) के प्रमुख मंजूर पश्तीन को पिछले सप्ताह अफगान सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। मंजूर पश्तीन पर अपने समुदाय के मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने के दौरान भाषण में देश के लिए आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप लगाकर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज है।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान दूतावास को उस समय मुंह की खानी पड़ी। जब एक होटल ने कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी आयोजन के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया। हालांकि, इसके लिए पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने 'अफगान सरकार के दबाव' को वजह बताया है लेकिन, अफगानिस्तान सरकार की तरफ से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार द्वारा देश और दुनिया में बुधवार को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया गया। इसके तहत देश के साथ-साथ विदेश में भी आयोजन किए गए। इसी सिलसिले में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में आयोजन होने वाला था लेकिन होटल ने आयोजन से कुछ घंटे पहले इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया।