
'मलंग' की स्क्रीनिंग में पापा के साथ शियर ड्रेस में पहुंचीं सोनम
फिल्म 'मलंग' की गुरुवार को आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में बालीवुड के प्रमुख सितारों का जमावड़ा लगा। एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं। सोनम ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसका एक हिस्सा शियर फैब्रिक का था। सोनम काफी स्टनिंग लग रही थीं, लेकिन ट्रोलर्स को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। कई यूजर्स को लगा कि अपने पापा के साथ आई सोनम ने कुछ जरूरत से ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में पहुंच गई हैं। बस फिर क्या था। सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनम को बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'वाह, अपने पापा के साथ में ऐसी ड्रेस पहनकर खड़ी हो? इन लोगों को कोई शर्म ही नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पिताजी के सामने इतना दिखाकर पहना हुआ है।' ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके और सोनम को शर्म रखने और पापा के सामने ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दे डाली। यह पहली बार नहीं है जब सोनम को उनके आउटफिट्स और बोल्ड फैशन च्वाइसेज के लिए ट्रोल किया गया है। हाल ही में अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में सोनम ने जो साड़ी पहनी और लुक कैरी किया, उसे देख ट्रोलर्स ने उन्हें 'दादी' और 'बुढ़िया' तक कह दिया।