
थलाइवी के लिए कंगना ने बढ़ाया वजन
फिल्मों मे अपनी दमदार ऐक्टिंग से बॉलिवुड इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपने किरदार में जान डाल की कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इस समय ऐक्ट्रेस तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक थलाइवी पर काम कर रही हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में जयललिता के किरदार के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। ऐक्ट्रेस के इस काम की न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भी तारीफ की है। रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर तारीफ करते हुए लिखा, फिल्म तनु वेड्स मनु कंगना का एक बाइक एक्सिडेंट होने से उनके पैर में 52 टांके लगे, फिल्म मणिकर्णिका शूटिंग के दौरान गलती से भारी तलवार उनके सिर पर लग गई और माथे में 15 टांके लगे, अब उन्होंने अपनी हेल्थ को खतरे में डालते हुए अपना वजन बढ़ाया है। हम उन सभी कलाकारों को सलाम करते हैं, जो सिर्फ हम तक पहुंचने के लिए अपनी मानवीय सीमाओं को पार करते हैं।