
"बागी 3" के ट्रेलर पर दिशा का आया रिऐक्शन
टाइगर श्रॉफ की फिल्म "बागी 3" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों से इसे मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। ट्रेलर को देखकर दिशा पाटनी ने भी अपने रिऐक्शन दिये हैं। उन्होंने ट्रेलर देखने के बाद अपना फीडबैक इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। वहीं कुछ लोगों को स्टोरीलाइन नहीं पसंद आ रही है तो कुछ लोग टाइगर श्रॉफ का ऐक्शन हीरो अवतार काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं दिशा ने "बागी 3" का पोस्टर शेयर करते हुए फायर इमोजी बनाया है और साथ में लिखा कि "तुम फायर हो, तुम पर बहुत गर्व है"। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म "बागी 3" में दो भाइयों विक्रम और रॉनी के बॉन्ड की कहानी है। रॉनी ऐसा भाई है जो विक्रम पर आंच भी नहीं आने देता और ऐसे में जब विलन उसे किडनैप कर लेते हैं तो दिखता है रॉनी का विनाशक अवतार। बता दें कि "बागी" फ्रैंचाइजी की सेकंड इंस्टॉलमेंट में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी भी थीं। अब तीसरी इंस्टॉलमेंट में भी दिशा होंगी लेकिन टाइगर की हिरोइन के रूप में नहीं। फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर हैं लेकिन दिशा इसमें कैमियो करेंगी।