
100 सालों में दूसरी बार बगदाद में भारी बर्फबारी
- लोगों ने उठाया दुर्लभ नजारे का लुत्फ
इराक की राजधानी में बगदाद में इस सदी के दौरान अदभुत नजारा देखने को मिला। यहां हुई भारी बर्फबारी के कारण चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ गई। ईराक में ऐसा दूसरी बार हुआ है। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बर्फबारी का आनंद लेते दिखाई दिए। बगदाद में ज्यादातर समय गर्मी पड़ती है। पिछली बार सन 2008 में गिरी थी बर्फ, लेकिन यह काफी कम था। इसबार हुई जमकर बर्फबारी ने लोगों को लुत्फ उठाने के मौके दिए। इराक के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बर्फबारी का यह क्रम आने वाले समय में जारी रहेगा। बर्फबारी उत्तरी इराक में सामान्य है, लेकिन मध्य और दक्षिणी इराक में यह दुर्लभ है।