
डोनाल्ड ट्रम्प की गुजरात यात्रा को लेकर अहमदाबाद में जोरदार तैयारियां
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं और इसकी शुरुआत अहमदाबाद से होगी| अमेरिकन राष्ट्रपति के स्वागत सत्कार के लिए अहमदाबाद में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं| पिछले साल अमेरिका में हुए “हाउडी मोदी” के तर्ज पर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होनेवाले “केम छो ट्रम्प” कार्यक्रम को भव्यातिभव्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं| गुरुवार को अमेरिकन एजन्सी यूएस सिक्रेट सर्विस के चुनिंदा अधिकारियों को टीम अहमदाबाद पहुंच जाएगी और अहमदाबाद हवाई अड्डा, गांधी आश्रम और मोटेरा स्टेडियम की सुरक्षा संदर्भ में समीक्षा करेगी| अमेरिकन टीम के साथ भारत की सुरक्षा एजंसियां भी रहेंगी| राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है| इससे पहले 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात आ रहे हैं और वे डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे| अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 13 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा| अहमदाबाद हवाई अड्डे से सड़क के रास्ते मोदी और ट्रम्प पहले गांधी आश्रम जाएंगे| जिस रूट से मोदी और ट्रम्प गांधी आश्रम पहुंचेंगे, उसी रूट से वापस एयरपोर्ट सर्कल से इंदिरा ब्रिज होते हुए कोटेश्वर महादेव होकर मोटेरा स्टेडियम जाएंगे| मोटेरा स्टेडियम में “केम छो ट्रम्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है|
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ड्रीम प्रोजेक्ट मोटेरा स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है| जिसका उदघाटन पहले मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले थे| लेकिन अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा को देखते हुए 24 फरवरी को इसके उदघाटन के साथ ही भव्यातिभव्य कार्यक्रम के आयोजन का फैसला किया गया है| दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में 1.10 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है|