
डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 रखा कोरोना का नया नाम, कहा अगले दिनों में और होंगी मौतें
कोरोना वायरस को आखिरकार एक नया नाम मिल गया है। अब इसे कोविड-19 नाम से जाना जाएगा। कोविड-19 कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में 45,171 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसके संक्रमण से 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से सिर्फ चीन में ही 44,653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दिया है। इस नाम के शुरुआती दो अक्षरों को (सीओ) का मतलब ‘कोरोना’, वि (वीआई) का मतलब वायरस, डी का मतलब डिसीज और '19' सन 2019 के लिए के लिए इस्तेमाल किया गया है, जब यह बीमारी दिखाई दी।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कोविड-19 पर अब तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है। इसका विस्तार फिलहाल जारी रहेगा। मंगलवार को सिर्फ चीन में 108 लोगों की मौत हुई। यह पहला दिन था जब 100 से ज्यादा मौतें एक दिन में हुईं। चीन के संक्रामक बीमारियों के सबसे बड़े विशेषज्ञ झॉन्ग नैनशैन ने कहा है कि कोविड 19 इस महीने और तेजी से फैलेगा और ज्यादा जानलेवा साबित होगा। इनमें 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 4,657 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। जबकि, अब भी कई पश्चिमी देशों में अलग-अलग जगहों पर कोविड 19 के मरीज सामने आ रहे हैं। चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 की वजह से अब संक्रमण का दर हर हफ्ते करीब 2 फीसदी की दर से कम हो रहा है। फिलहाल इसका इलाज दुनिया में उपलब्ध नहीं है, इसलिए कुछ दिन तक और शहरों को क्वारंटीन रखा जाएगा। इसके अलावा जापान के योकोहामा तट पर डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप को रोक दिया गया है।