YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

प्रख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने की थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने की थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने की थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर चर्चा  
प्रख्यात फ्रांसीसी पादरी और भविष्यवक्ता नास्त्रेदेमस की भविष्यवाणियों के सच होने की घटनाएं पहले भी होती रही हैं और अब चीन में फैले घातक कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी ही चर्चा गर्म हैं। रिपोर्ट मानें तो 465 साल पहले नास्त्रेदेमस ने चीन में फैले घातक करोना वायरस के संक्रमण की भविष्यवाणी कर दी थी। अब तक इसके संक्रमण की चपेट में आकर 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 44 हजार से अधिक संक्रमित हैं। दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि नास्त्रेदेमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि करोना वायरस दुनिया को अपने चपेटे में ले लेगा। मार्को मालाकार ने ट्विटर पर लिखा, '465 साल पहले उन्होंने दुनियाभर में आने वाली भयावह बाढ़ और भीषण आग की तरह करोना को लेकर भी भविष्यवाणी की थी।' वहीं, कई लोगों का दावा है कि 15वीं शताब्दी में नास्त्रादेमस ने महामारी की भविष्यवाणी की थी। दुनिया में भले ही बड़े से बड़े भविष्यवक्ता हुए हों, लेकिन नास्त्रेदेमस की भविष्यावाणियों में लोगों की खासी रुचि रहती है। यही वजह है कि उनकी की गई भविष्यवाणियों को लोग आज हो रही घटनाओं से जोड़कर देखना नहीं भूलते। 

Related Posts