
अमेरिका बोला- आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे पाकिस्तान
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तानी अदालत द्वारा सजा दिए जाने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला दक्षिण एशिया में शांति के खतरे को रोकने की दिशा में एक कदम है। हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने बुधवार को दो मामलों में साढ़े पांच-साढ़े पांच साल कैद की सजा सुनाई है। प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा सरगना को टेरर फंडिंग के दो मामलों में लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने सजा सुनाई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हम मुंबई हमले समेत कई आतंकवादी कृत्यों की योजना में शामिल हाफिज सईद को सजा के लिए आवाज उठाते रहेंगे। टेरर फंडिंग को लेकर हाफिज सईद को मिली सजा दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरा बने एक आतंकवादी समूह के संचालन को रोकने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से आतंक फैलाने वाले, आतंकवाद के लिए फंडिंग करनेवाले या आतंकवाद की वकालत करनेवाले लोगों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी रखने का आग्रह करते हैं।