
पीएम इमरान को आई वुहान में फंसे पाक छात्रों की याद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश कार्यालय को निर्देश दिया है कि वह कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके वुहान प्रांत में फंसे सभी पाकिस्तानी छात्रों की मदद करे। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, खान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,मैंने विदेश कार्यालय और प्रवासी मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वह वुहान प्रांत में फंसे सभी पाकिस्तानी छात्रों की करे।इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि हमारे मुश्किल वक्त के दौरान चीन हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है और हम भी इस संकट के समय में चीन को हर प्रकार से नैतिक समर्थन दे रहे हैं। स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (एसएपीएम) जफर मिर्जा ने कहा कि उन्होंने एसएपीएम पर प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन सैयद जुल्फिकार अली बुखारी के साथ, फंसे हुए छात्रों से वीडियो लिंक के माध्यम से बात की। उन्होंने कहा,हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ छात्र पीड़ित हैं,लेकिन कई छात्र हैं, जो खुश हैं और वापस नहीं आना चाहते।