YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़, वोडा-आइडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे, एयरटेल बढ़ा 

एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़, वोडा-आइडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे, एयरटेल बढ़ा 

एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़, वोडा-आइडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे, एयरटेल बढ़ा 
 देश की सर्वोच्च अदालत के एजीआर बकाया मामले पर दूरसंचार कंपनियों और सरकार को लताड़ लगाने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कोर्ट ने 17 मार्च को कंपनियों के प्रबंधन निदेशकों को तलब किया है। उन्हें बताना होगा कि 1.47 लाख का बकाया आखिर अब तक क्यों नहीं चुकाया गया। इस आदेश के बाद कंपनियों के शेयरों के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वोडाफोन आइडिया के शेयरों की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी के शेयर 17फीसदी लुढ़क गए। हालांकि, दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स पर भारती एयरटेल के शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए। 1.47 लाख करोड़ रुपये के एजीआर बकाया चुकाने के मामले मे टेलिकॉम कंपनियों से और समय मांगा था। कोर्ट ने इससे पहले 23 जनवरी 2020 तक का समय किया था, जिस पर कंपनियों ने अपील की थी। जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए कंपनियों ने एक पैसा भी जमा नहीं किया। ज्ञात हो कि कुल 15 टेलिकॉम कंपनियों पर 1.47 लाख करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। इसमें लाइसेंस फीस, स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज और ब्याज शामिल है। 

Related Posts