
ट्रंप-मोदी करेंगे रोड शो, शामिल होंगे 50 हजार लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 24 फरवरी को 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। शहर के मेयर बिजल पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड शो में पचास हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई। मेयर ने कहा कि यह शहर में आने वाले किसी उच्च पदाधिकारी के लिए संभवत: सबसे लंबा रोड शो हो सकता है। अधिकारियों द्वारा अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) को रूट प्लान के अनुसार, ट्रंप और मोदी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सबसे पहले महात्मा गांधी से जुड़े साबरमती आश्रम जाएंगे। साबरमती आश्रम से दोनों नेता एयरपोर्ट के पास स्थित इंदिरा ब्रिज, एसपी रिंग रोड होते हुए मोतेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे