
कोरोना: चीन में 24 घंटे में 143 लोगों की मौत
चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के 29 शहरों में पहुंच चुका है। गुजरते समय के साथ ये वायरस और भी विकराल रूप लेता जा रहा है। खासकर चीन में लगातार लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बेहद खतरनाक साबित होते जा रहे कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक हुबेई प्रांत में इस वायरस से संक्रमित 143 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1500 के पार चला गया है। जापान के तट से दूर खड़े जहाज डायमंड प्रिंसेस में एक और भारतीय जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही संक्रमित भारतीयों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। अब तक जहाज पर 218 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसमें 132 क्रू सदस्यों के साथ कुल 138 भारतीय सवार हैं।