YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 सरकार 12 दवाओं के निर्यात पर लगा सकती है रोक 

 सरकार 12 दवाओं के निर्यात पर लगा सकती है रोक 

 सरकार 12 दवाओं के निर्यात पर लगा सकती है रोक 
 कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से चीन से भारतीय दवा उद्योग को होने वाले कच्चे माल के आयात में कमी के चलते सरकार एंटीबायोटिक्स, विटामिन्स और हॉर्मोन सहित लगभग 12 दवाओं के निर्यात पर प्र‎तिबंध लगा सकती है। इस कदम का मकसद चीन के हुबेई प्रांत में लॉकडाउन को देखते हुए भारत में जरूरी दवाओं की उपलब्धता बरकरार रखना है। हुबेई प्रांत न सिर्फ कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र बिंदु है, बल्कि भारतीय दवा उद्योग को कच्चे माल या ऐक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडियंट का बड़ा आपूर्तिकर्ता भी है। देश में दवाओं की उपलब्धता का आकलन करने के लिए गठित आठ सदस्यों वाली एक्सपर्ट कमिटी ने क्लोरमफेनिकॉल, नियोमाइसिन, मेट्रोनिडाजोल, एजिथ्रोमाइसिन, क्लिंडामाइसिन, विटामिन बी1, बी2 तथा बी6 सहित 12 दवाओं के साथ प्रॉजेस्ट्रॉन हॉर्मोन के निर्यात पर प्र‎तिबंध लगाने की सिफारिश की है। प्रोजेस्ट्रॉन का इस्तमेमाल गर्भवास्था तथा माहवारी से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा पैनल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह राज्य सरकारों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने और जमाखोरी तथा किसी भी तरह की कृत्रिम कमी पैदा करने के खिलाफ कड़ी निगरानी करने को कहे। पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व्यापारी मौके का फायदा नहीं उठाएं और एपीआई या मेडिसिन फॉर्म्यूलेशंस की कीमतों में इजाफा नहीं करें। यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारें कदम उठाएं।

Related Posts