YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अशरफ गनी अफगान के राष्ट्रपति चुने गए

अशरफ गनी अफगान के राष्ट्रपति चुने गए

अशरफ गनी अफगान के राष्ट्रपति चुने गए
पांच महीने बाद आखिरकार अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया। राष्ट्रपति के रूप में अशरफ गनी ने दूसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है। देश के चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को 28 सितंबर 2019 के चुनाव के अंतिम नतीजे जारी किए गए । इस नतीजे के मुताबिक गनी ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है। चुनाव आयोग की प्रमुख हवा आलम नूरिस्तानी ने काबुल में संवाददाता सम्मेलन में कहा, चुनाव आयोग 50.64 प्रतिशत वोट प्राप्त करने वाले अशरफ गनी को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करता है। गनी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी और मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मतदान में धांधली के आरोप लगाए थे। इससे फिर से वोटों की गिनती के कारण परिणाम में तकरीबन पांच महीने की देरी हुई । देरी के कारण अफगानिस्तान राजनीतिक संकट का सामना कर रहा था। अब्दुल्ला ने एकबार फिर से घोषित अंतिम नतीजे को चुनौती दी और कहा कि वह अपनी समानांतर सरकार बनाएंगे ।

Related Posts