YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में शिरकत के लिए मंत्रियों-अधिकारियों में प्रवेश पत्र पाने की होड़

'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में शिरकत के लिए मंत्रियों-अधिकारियों में प्रवेश पत्र पाने की होड़

'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में शिरकत के लिए मंत्रियों-अधिकारियों में प्रवेश पत्र पाने की होड़
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान गुजरात में आयोजित समारोह में प्रवेश को लेकर दुजरात सचिवालय के शीर्ष अधिकारियों के पास अभी मंत्रियों और नौकरशाहों की आवाजाही आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गई है। ये सभी उन अफसरों का चक्कर काट रहे हैं जिन्हें मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ इस समारोह में शामिल होंगे। गुजरात सरकार के सूत्रों ने बताया कि आईएएस ऑफिसरों के पास वरिष्ठ मंत्रियों की कॉल्स आ रही हैं और वे अपने परिवारों, रिश्तेदारों एवं मित्रों के लिए गेट पास मांग रहे हैं। विजय रूपाणी सरकार के एक टॉप मिनिस्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'पारिवारिक सदस्य, दोस्त, विधायक, सांसद मोटेरा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के एंट्री पास लागातर मांग रहे हैं। इस समारोह के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है। लेकिन, पास के लिए किसके पास जाएं, यही स्पष्ट नहीं है। कई बड़े-बड़े उद्योगपति भी हमसे वीआईपी पास मांग रहे हैं। अभी तो हम उन्हें इंतजार करने को ही कह रहे हैं।'
मंत्री ने बताया कि सरकार और संगठन में शामिल बीजेपी नेताओं को लग रहा है कि समर्थकों को पास देकर उनका दिल जीतने का यह बढ़िया मौका है। मंत्री ने बताया, 'दुर्भाग्य है कि इतने बड़े आयोजन की तैयारी में मंत्रियों को शामिल नहीं करके मुट्ठीभर मंत्रियों पर भरोसा किया गया है।' उन्होंने माना कि मंत्रियों के लिए नौकरशाहों से एंट्री पास का आग्रह करने में बड़ी शर्मनाक स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा, 'पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे बड़े समारोहों में मंत्रियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं को उचित महत्व मिलता रहा है। उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे का तुरंत समाधान करेगी क्योंकि पार्टी के समर्थकों में गलत संदेश जा रहा है कि रूपाणी सरकार में जनप्रतिनिधियों से ताकतवर अधिकारी हैं।' 

Related Posts