YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

कोरोना क़हर का असर, टीवी, एसी, फ्रिज हो जाएंगे महंगे

कोरोना क़हर का असर, टीवी, एसी, फ्रिज हो जाएंगे महंगे

कोरोना क़हर का असर, टीवी, एसी, फ्रिज हो जाएंगे महंगे
- चीन से आयात होने वाले कलपुर्जो की कमी से जूझ रही हैं कंपनियां 
 कोरोना क़हर का असर केवल दवा कारोबार के ही नहीं इलेक्ट्रिनिक कारोबार पर पड़ने वाला है। टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर या स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कोरोना का डंक लग सकता है। कई मॉडल्स के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि कंपनियां कोरोना वायरस प्रभावित चीन से आयात होने वाले कलपुर्जो और फिनिश्ड प्रोडक्ट्स की कमी से जूझ रही हैं। दामों में इसी महीने इजाफा देखने को मिल सकता है। कितनी बढ़ेंगी कीमतें? इंडस्ट्री के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने कहा कि कंपनियां डिस्काउंट और प्रमोशनल ऑफर्स घटा रही हैं जिससे उपभोक्ताओं के लिए कीमतें 3-5 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। टेलिविजन जैसे कुछ प्रोडक्ट्स के दाम 7-10 फीसदी तक बढ़ सकते हैं क्योंकि भारी कमी के चलते इसके मेन कॉम्पोनेंट- टीवी पैनल की इंटरनेशनल प्राइस पहले ही 15-20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। ऐपल ने सोमवार रात को रिवाइज्ड इनवेस्टर गाइडेंस जारी कर बताया कि दुनियाभर में आईफोन की सप्लाई अस्थायी तौर पर बाधित रहेगी क्योंकि चीन में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स पहले के अनुमान के मुकाबले सुस्त रफ्तार से उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इंडस्ट्री के दो एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि भारत में एपल डिस्ट्रिब्यूटर्स अपने महत्वपूर्ण ट्रेड पार्टनर्स को आईफोन की कमी का संकेत दे चुके हैं और इस समस्या के अगले एक महीने तक बरकरार रहने की आशंका है। ऐपल के एक एक्सक्लूसिव रिटेलर ने बताया कि आईफोन की कमी के चलते अगले कुछ दिनों तक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स और स्टोर्स पर डिस्काउंट मिलना बंद हो सकता है। ऐपल इंडिया ने इस संबंध में सवालों के जवाब नहीं दिए।
जापानी एसी कंपनी डायकिन ने रिटेलरों को बता दिया है कि वह फरवरी से सेल्स सपॉर्ट अमाउंट घटाकर कीमत 3-5 प्रतिशत बढ़ाएगी। सेल्स सपोर्ट अमाउंट को डिस्काउंट की तरह दिया जाता है। कंपनी के इंडिया एमडी के जे जावा ने कहा कि एक्सचेंज रेट में बदलावों, कंप्रेसर पर हाल में ड्यूटी बढ़ाए जाने और कोरोना वायरस के कारण चीन ही नहीं, थाइलैंड और मलेयेशिया से भी सप्लाई में बाधा आने के कारण ऐसा करना पड़ेगा। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा, '3-5 प्रतिशत कीमत बढ़ना तो तय है। चीन से आने वाले सभी कन्साइनमेंट में देर हो रही है।' नंदी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि सप्लाई में बाधा आ रही है तो डिस्काउंट और ऑफर का खत्म होना तो तय ही है। वहीं स्मार्टफोन की एक बड़ी रिटेलर ने कहा कि कुछ ब्रैंड्स ने डिस्काउंट्स और प्रमोशंस में कमी आने का संकेत दिया है, जिससे सप्लाई नॉर्मल होने तक कुछ मॉडल्स की कीमत बढ़ सकती है। इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स ने कहा कि चीन में आने-जाने पर लगी बंदिशों के कारण कामगार चाइनीज न्यू ईयर की लंबी छुट्टियों के बाद कारखानों में नहीं पहुंच पा रहे हैं और कारखाने 30-60 प्रतिशत क्षमता से ही चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन हफ्तों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है। 
 

Related Posts