
कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये चीन ने ब्याज दरों में की कटौती
चीन ने फैले घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए यहां की सरकार ने ब्याज दरों में कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बयान में कहा कि ऋण की मुख्य ब्याज दर (एलपीआर) में कटौती की जा रही है, ताकि कंपनियों को इस आपदा से उबरने में राहत मिल सके। बयान के अनुसार, एक साल की परिपक्वता अवधि के लिये एलपीआर 4.15 प्रतिशत से घटाकर 4.05 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह पांच साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण के लिये एलपीआर को 4.80 प्रतिशत से घटाकर 4.75 प्रतिशत कर दिया गया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना हर महीने की 20 तारीख को एलपीआर का मूल्यांकन करता है। चीन के केंद्रीय बैंक ने एलपीआर में ऐसे समय पर कटौती की है जब कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,100 के पार हो गयी है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 74,500 से अधिक हो गई है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन के साथ ही पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ने वाला है।