
अक्षय करेंगे बिट्टा की बायॉपिक
बॉलिवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बायॉपिक में काम करने जा रहे हैं। खबर है कि यह बायॉपिक ऑल इंडिया ऐंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा के जीवन पर आधारित होगी। बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री और इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे एमएस बिट्टा साल 1992 और 1993 में दो बार खालिस्तानी आतंकवादियों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में बिट्टा की जान बाल-बाल बची थी। इसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया ऐंटी टेररिस्ट फ्रंट का गठन किया, जिसके जरिए वह आतंकवाद से पीड़ित परिवारों की मदद करते हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को यह बायॉपिक ऑफर की गई है। वहीं, अक्षय ने भी इस बायॉपिक में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अक्षय और बिट्टा की मुलाकात भी हो सकती है। हालांकि अक्षय ने आनंद एल राय की फिल्म "अतरंगी रे" भी साइन की है जिसमें उनके साथ धनुष और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे।