YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

ट्रंप दौरा: पांच करारों पर बन सकती है बात

ट्रंप दौरा: पांच करारों पर बन सकती है बात

ट्रंप दौरा: पांच करारों पर बन सकती है बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौत के करार (एमओयू) किए जा सकते हैं। इन पांचों करार पर चर्चा चल रही है। साथ ही बताया कि पुलवामा हमले के बाद भारत-अमेरिका में आतंक-विरोधी सहयोग मजबूत हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि ट्रंप के साथ पीएम मोदी की बातचीत के दौरान एच1बी वीजा का मामला उठाया जा सकता है। अमेरिका में काम करने वालों के इस वीजा के 70 प्रतिशत आवेदक भारतीय होते हैं, लेकिन अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू की जा रही। इसके तहत अब कंपनी को पहले से बताना होगा कि वे किस कर्मचारी को अमेरिका में नौकरी दे रहे हैं, जिसके आधार पर उस व्यक्ति को वर्क परमिट दिया जाएगा। आशंका है कि बिना परीक्षण इस व्यवस्था को लागू करने से भारतीयों को अमेरिका में नौकरियों पर जाने में दिक्कतें आएंगी।

Related Posts