
विश्व के रईसों में शुमार मार्क जकरबर्ग भी पब्लिक इवेंट और मीटिंग में हो जाते हैं नर्वस
दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार फेसबुक के प्रमुथ मार्क जकरबर्ग भी भारी कामयाबी रे बाद मंच पर भाषण देने के दौरान घबराकर नर्वस हो जाते हैं और पसीना-पसीना हो जाते हैं। वह जब लोगों और मीडिया से बात करता है तो उसकी बेचैनी बढ़ जाती है। उसकी सांसें तेज हो जाती है और वह नर्वस दिखाई देता है? एक किताब में दावा किया गया है कि वे भीड़ में असहज महसूस करने लगते हैं, इसलिए जब वे किसी इवेंट में संबोधित करने के लिए जाते हैं तो एक स्टॉफर पहले ब्लोअर से उनके पसीने को सुखाता है फिर वे खुद पर काबू रखते हुए मंच की तरफ बढ़ते हैं। टेक्नॉलजी जर्नलिस्ट स्टीवन लेवी ने अपनी किताब 'फेसबुक द इनसाइड स्टोरी' में इस बात का जिक्र किया है। इस जर्नलिस्ट का दावा है कि जकरबर्ग अपनी पब्लिक इमेज के कारण हाईपर एक्टिव हो जाते हैं, जिसकी वजह से तेजी से पसीना निकलने लगता है। इसी वजह से उन्होंने अपनी टीम में एक स्टॉफर को केवल पसीना सुखाने के लिए रखा है।
इस तरह की एक घटना 2010 में हुई थी। वह एक टेलिविजन शो के दौरान काफी नर्वस हो गए थे, जिसके कारण बहुत ज्यादा पसीना निकलने लगा था। उनकी सांसें तेज हो गई थी और वह बोलने के दौरान हांफने लगे थे। उस समय भी जकरबर्ग को लेकर काफी तरह की बातें हुई थीं। इस दावे को लेकर फेसबुक के स्पोक्सपर्सन की तरफ से कहा गया कि अभी इस दावे पर संशय ही लग रहा है। हकीकत कुछ भी हो, एक बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हाईपर एक्टिव होना एक तरह की समस्या है और यह किसी को भी हो सकता है। बड़ी बात यह है कि इसके कारण आपके आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर नहीं पड़ना चाहिए। जब ऐसी समस्या से जकरबर्ग परेशान हो सकते हैं, जिनका काम केवल नए लोगों से मिलना और भाषण देना है। लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को दरकिनार किया और फेसबुक लगातार बहुत तेजी से विकास कर रही है।