
"कबीर सिंह" वाला कैरक्टर करने को इच्छुक वरुण धवन
बॉलिवुड स्टार वरुण धवन ने शाहिद कापूर की फिल्म "कबीर सिंह" जैसा कैरक्टर प्ले करने की इच्छा जताई है। दरअसल, हाल ही में वह 65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स पर बात की। इस दौरान वरुण ने इवेंट को होस्ट करने के अलावा "मां तुझे सलाम" ऐक्ट पर पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड पर वरुण ने कहा कि वह "गली बॉय" के लिए रणवीर सिंह और "कबीर सिंह" के लिए शाहिद कपूर के बारे में सोच रहे थे। इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो वरुण ने कहा कि यह अलग कैरक्टर है और मौका मिला तो क्यों नहीं करेंगे। यह स्क्रिप्ट और डायरेक्टर पर निर्भर करता है। फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स पर बात करते हुए वरुण ने कहा कि "कुली नं 1" आ रही है। इसके बाद एक फिल्म शशांक खेतान के साथ है। फिर एक फिल्म श्रीराम राघवन के साथ कर रहा हूं। राघवन की फिल्म के बारे में ज्यादा बोल नहीं सकता क्योंकि वह सब्जेक्ट को लेकर काफी सीक्रेट रहते हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।" बता दें कि इससे पहले वरुण ने राघवन के साथ फिल्म "बदलापुर" में काम किया था। इस क्राइम ड्रामा में राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में थे।