
ट्रम्प के दौरे वक्त अहमदाबाद एयरपोर्ट विमानों का आवागमन जारी रहेगा
24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे वक्त एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही जारी रहेगी| पहले चर्चा थी कि ट्रम्प के अहमदाबाद पहुंचने के बाद “नो फ्लाई जोन” घोषित किया जाएगा| सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी उड़ानों का नियमित संचालन किया जाएगा| हांलाकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्राथमिकता दी जाएगी| ट्रम्प के आगमन और उनके रवाना होते समय अन्य विमानों का लैडिंग की अनुमति नहीं होगी| डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी की दोपहर 12 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और उनके आगमन से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा समेत सभी इंतजाम कर लिए गए हैं| साथ ही उनके आवागमन के दौरान अन्य विमानों के उड़ान भरने और उतरने पर रोक लगा दी गई है| हांलाकि इस बारे में एयरलाइन कंपनियों की ओर से यात्रियों के लिए कोई मार्गदर्शिका जारी नहीं की गई| ऐसे में 24 फरवरी को अहमदाबाद से बाहर जाने और बाहर से आनेवाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|