
ट्रंप को भा गई शुभ मंगल ज्यादा सावधान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भा गई है। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म के विषय को बेहतरीन बताया। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राउ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटिश ऐक्टिविस्ट पीटर टैचेल के फिल्म से जुड़े ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा था, भारत: एक नई बॉलिवुड रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म में बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है। भारत में इससे पहले समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है। भारत में दर्शकों की तरफ से भी इस फिल्म को बढिय़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अपने विषय के चलते दुनियाभर में यह चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म में दो पुरुषों- आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के प्यार की कहानी दिखाई गई है जो समाज और परिवार से अपने हक और रिश्ते की लड़ाई लड़ रहे हैं।