YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप की ओर से फिर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप कर रहा रूस

ट्रंप की ओर से फिर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप कर रहा रूस

 ट्रंप की ओर से फिर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप कर रहा रूस 
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने एक ब्री‎फ्रिंग में सांसदों को चेतावनी दी है कि रूस डोनाल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित कराने के लिए 2020 के प्रचार अभियान में हस्तक्षेप कर रहा है जिस पर राष्ट्रपति ने अपने खुफिया प्रमुख को बदल दिया। अमेरिकी मीडिया ने यह खबर जारी की है। खबर के मुता‎बिक ट्रंप को जब सदन की खुफिया समिति के साथ 13 फरवरी को हुए सत्र के बारे में पता चला तो उन्होंने राष्ट्रीय खुफिया इकाई डीएनआई के कार्यवाहक निदेशक जोसफ मैगुआयर पर नाराजगी जताई। मैगुआयर के सहयोगी शेल्बी पीयरसन ने सांसदों को बताया कि रूस ट्रंप की ओर से एक बार फिर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट इस सूचना का इस्तेमाल उनके खिलाफ करेंगे। बताया जा रहा है ‎कि राष्ट्रपति इस सत्र में ट्रंप पर महाभियोग की जांच की प्रक्रिया की अगुवाई करने वाले डेमोक्रेटिक प्रमुख एडम शिफ की मौजूदगी से भी नाराज थे। मैगुआयर डीएनआई के पद पर स्थाई रूप से नियुक्ति के लिहाज से पहली पसंद बने हुए थे लेकिन ट्रंप ने जब गोपनीय चुनाव सुरक्षा ब्रीफिंग के बारे में सुना तो वह मैगुआयर से नाराज हो गए। ट्रंप ने ऐलान किया कि वह मैगुआयर की जगह जर्मनी में अमेरिका के राजदूत और अपने करीबी 53 वर्षीय रिचर्ड ग्रेनेल को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं।

Related Posts