
चीन में मृतकों की संख्या 2300 के पार, 76 हजार से ज्यादा संक्रमित
चीन में कोरोना वायरस के कारण 109 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है, जबकि 76,288 संक्रमित हैं। उधर, दुनिया के अन्य देशों में भी वायरस फैल रहा है। साउथ कोरिया में कोरोना के मामलों की संख्या 200 के पार चली गई है। वहीं इटली में भी इस वायरस की वजह एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को शुक्रवार को चेतावनी दी है कि इस घातक विषाणु का संक्रमण अभी चरम पर नहीं पहुंचा है। शी ने कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की बैठक में कहा कि संक्रमण के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस महामारी चरम पर नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि हुबेई में स्थिति अब भी गंभीर है। चीनी अखबार ने शी के हवाले से कहा, हुबेई प्रांत और वुहान को बचाने के लिए जंग अच्छी तरह लड़ी जानी चाहिए और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। चीन में इस विषाणु के चरम पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसके चरम पर पहुंचने के बाद संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा