YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर

ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर

ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर
-अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में देंगे प्रस्तुति 
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत दौरे के बीच नचाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक '24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर- जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और अगड़ बम-बम लहरी से इसकी समाप्ति होगी। कैलाश ने कहा है कि मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रंप) भी नचाऊं।' राष्ट्रपति ट्रंप बॉलीवुड प्रेमियों के बीच एक और वजह से फिलहाल चर्चा में हैं। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ की है। ट्रंप ने ट्वीट कर फिल्म के विषय को बेहतरीन बताया। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राउ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटिश ऐक्टिविस्ट पीटर टैचेल के फिल्म से जुड़े ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- 'ग्रेट'। पीटर ने फिल्म पर लिखे गए एक आर्टिकल शेयर कर लिखा था, 'भारत: एक नई बॉलिवुड रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म में बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है। भारत में इससे पहले समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है। हु्र्रे!' ट्रंप के ट्वीट को पीटर ने भी रीट्वीट किया। यहां आपको बताते चलें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में इसके लिए विशेष तैयारियां चल रही हैं। तीन घंटे के दौरे के दौरान ट्रंप को अहमदाबाद स्वच्छ और सुंदर लगे इसके लिए हर संभव कोशिश हो रही है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भी अमेरिका में हुए 'हाउडी मोदी' की तरह मेगा इवेंट की तैयारियां की जा रही हैं। इसकी कार-पार्किंग में 3000 कारों और 10,000 दुपहिया की पार्किंग क्षमता है। यहां पावर जनरेटर भी लगाया गया है। पता यह भी चला है कि ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय न आएं इसका विशेष प्रबंध होगा। इतना ही नहीं पान की दुकानों तक को सील कर दिया गया है, ताकि लोग दीवारों को लाल न कर दें। इस दौरे के लिए गुजरात सरकार करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 

Related Posts