YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया के 26 अमीरों के पास 3.8 अरब लोग के बराबर की संपत्ति 

दुनिया के 26 अमीरों के पास 3.8 अरब लोग के बराबर की संपत्ति 

दुनिया के 26 अमीरों के पास 3.8 अरब लोग के बराबर की संपत्ति 
 दुनिया में बीते कुछ वर्षों के दौरान जिस तरह से पूंजीवाद ने काम किया, आर्थिक असमानता ने बड़ा रूप ले लिया है। हर जगह मुनाफा बढ़ाने की होड़ है। स्थ्ति यहां है कि दुनियाभर के 26 सबसे अमीर शख्स इतने अमीर हैं, कि उनकी कुल दौलत 3.8 अरब गरीबों के बराबर है। आप खुद ही सोचिए, कहां 26 और कहां 3.8 अरब लोग? बात अमेरिका की करते हैं, जहां पिछले 50 सालों के दौरान आय की असमानता सबसे ज्यादा हो गई है। अमेरिका के 0.1प्रतिशत अमीरों के पास पूरे अमेरिका की दौलत का 20 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं कई अमेरिकी इसतरह के भी हैं जो 400 डॉलर इमर्जेंसी के लिए पे नहीं कर सकते। पूंजीवाद का समर्थन करने वालों में सबसे ज्यादा युवा हैं।
एक खबर के अनुसार सेल्फोर्स के चेयरमैन व को-सीईओ मार्क बेनिऑफ कहते हैं,मैं पूंजीवादी हूं लेकिन मानता हूं कि अब पूंजीवाद मर चुका है। वह कहते हैं, मेरी सफलता ने मुझे लोकल स्कूलों में सुधार पर खर्च करने, बच्चों की हेल्थ, समुद्र सुरक्षा और बेघरों की मदद पर खर्च की इजाजत दी। मार्क अपने जैसे बिजनस लीडर्स से कहते हैं, मुनाफा जरूरी है लेकिन समाज भी उतना ही जरूरी है। और अगर मुनाफे का लालच समाज को पहले से बदतर हालत में पहुंचाता है तो इसका अर्थ यह है कि हम अपने बच्चों को लालची बना रहे हैं। वह कहते हैं नए किस्म के पूंजीवाद का समय आ गया है, जो पहले से ज्यादा अच्छा होगा और समानता की पैरवी करेगा। ऐसा पूंजीवाद जो सभी के लिए अच्छा होगा, जहां कारोबारी सिर्फ मुनाफे के बारे में नहीं सोचेंगे बल्कि समाज पर खर्च भी करेंगे।

Related Posts