
पाक राष्ट्रपति डॉ.अल्वी से हुई पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात
पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी से मुलाकात की है।शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि ये एक निजी मुलाकात थी और इसमें राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे। विवाह समारोह में मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को पाया। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी उद्योगपति मियां असद अहसान की शादी में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे। सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ उनकी मुलाकात लंबे समय तक चली, लेकिन ये विशुद्ध रूप से निजी मुलाकात की थी। इसके पहले शादी समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी अदाकारा रीमा खान के साथ दिखे। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया छाई रही। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे पहले भी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं और इस परिवार से उनकी पहले की जान पहचान है।