YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

पांच डील बदल देंगी तस्वीर

पांच डील बदल देंगी तस्वीर

पांच डील बदल देंगी तस्वीर
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में घरेलू सुरक्षा, बौद्धिक संपदा कानून, सिविल न्यूक्लियर डील के तहत रिएक्टर समझौता, रक्षा सौदा और सीमित ट्रेड डील शामिल है। सीमित ट्रेड डील इसलिए कि ट्रंप भारत आने से पहले ही कह चुके हैं कि व्यापक समझौते की गुंजाइश इस यात्रा में कम ही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आपसी संबंध बढ़ाने और एच1बी वीजा के मुद्दे भी उठेंगे। ट्रंप प्रशासन ने वीजा नियम कड़े कर दिए हैं। इसके बाद भारतीय युवाओं का अमेरिका ड्रीम आसान नहीं रह गया है। अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल भी ला रहे हैं। 36 घंटे के दौरे में ट्रंप अहमदाबाद से आगरा जाएंगे। वहां से दिल्ली आएंगे जहां द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी। ट्रंप के दौरे से ठीक पहले 24 एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी मोदी सरकार ने दी है। ट्रंप की यात्रा के दौरान इस पर मुहर लग जाएगी। डिफेंस डील का दायरा बढ़ाने का ऐलान भी इस दौरे में हो सकता है। दोनों देशों के बीच 2008 में हुए ऐतिहासिक सिविल न्यूक्लियर समझौते के बाद इस क्षेत्र में और सहयोग बढऩे की उम्मीद है। 
मोटेरा स्टेडियम से पहले साबरमती आश्रम जाएंगे ट्रंप
ट्रंप परिवार अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप इवेंट के लिए मोटेरा स्टेडियम जाने से पहले साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि मोटेरा स्टेडियम जाने से पहले ट्रंप कुछ समय साबरमती आश्रम में गुजारेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति आज सुबह करीब 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे। एयरपोर्ट से वह सीधे साबरमती आश्रम जाएंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक अडवाइजरी के मुताबिक, ट्रंप और उनका डेलिगेशन 1 बजकर 5 मिनट पर मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और फिर साबरमती से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के रास्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति भव्य रोडशो का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले यह स्पष्ट नहीं था कि ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे या नहीं।

Related Posts