YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इमरान की ही तरह कठपुतली प्रधानमंत्री थे नवाज शरीफ: बिलावल भुट्टो

 इमरान की ही तरह कठपुतली प्रधानमंत्री थे नवाज शरीफ: बिलावल भुट्टो

 इमरान की ही तरह कठपुतली प्रधानमंत्री थे नवाज शरीफ: बिलावल भुट्टो
विपक्षी दलों की एकता के अपने बयान से पलटते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि इमरान खान की तरह ही पीएमएल-एन के प्रमुख नेता नवाज शरीफ भी कठपुतली प्रधानमंत्री थे। एक खबर में कहा गया है ‎कि इमरान खान से पहले नवाज शरीफ एक कठपुतली प्रधानमंत्री थे। शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए पीपीपी नेता ने कहा ‎कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की तरह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) भी संसद को महत्व नहीं देती है। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता की अहम भूमिका है लेकिन वह लंदन में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही लौटेंगे और नेता विपक्ष की अपनी भूमिका निभाएंगे। शरीफ के भाई को लेकर बिलावल ने कहा कि जब पंजाब के लोगों को अपने नेता की जरूरत होती है तो वह गायब रहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पिछले नवम्बर से लंदन में इलाज चल रहा है और शहबाज वहां उनकी देखभाल कर रहे हैं। बिलावल के बयान पर टिप्पणी करते हुए पीएमएल-एन के एक सांसद ने कहा ‎कि  बिलावल एक बच्चा है और उनकी शरीफ विरोधी टिप्पणियों का जवाब देना विपक्ष की राजनीति को सही तरह से प्रतिबिंबित नहीं करता। पीटीआई हताशा के चलते विपक्ष में फूट डालने की कोशिश कर रही है।

Related Posts