
बूट पॉलिश करने वाला सनी बना इंडियन आइडल का विजेता
इंडियन आइडल के विजेता बठिंडा के सनी हिंदुस्तानी घोषित हुए। इंडियन आइडल के 11वें सीजन के विजेता बनकर 25 लाख रुपए की राशि, 1 लाख का चेक तथा एक कार उन्हें प्राप्त हुई है। इसके साथ ही टी सीरीज की एक फिल्म में उन्हें गाने का मौका भी मिलेगा।
21 वर्ष के सनी हिंदुस्तानी इंडियन आइडल में जाने के पूर्व बूट पॉलिश करने का काम करते थे। सनी के पिता की मौत एक प्राकृतिक आपदा में हो गई थी। सनी के पिता भी गाना गाते थे। सनी की दादी मीरा भीख मांगने के लिए गाना गाती थी। सनी की मां सोमादेवी गलियों में गुब्बारे बेचती थी। इंडियन आइडल में सनी ने अपनी आवाज और गीतों की प्रस्तुति से यह मुकाम हासिल किया है।