YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 शी चिनफिंग ने कहा- कोरोना सबसे बड़ी हेल्थ आपदा

 शी चिनफिंग ने कहा- कोरोना सबसे बड़ी हेल्थ आपदा

 शी चिनफिंग ने कहा- कोरोना सबसे बड़ी हेल्थ आपदा
 चीन की अर्थव्यवस्था पर डालेगा बड़ा असर
कोरोना वायरस ने दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था चीन को पस्त कर दिया है और यहां अब तक 2,442 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 77,000 लोग इससे संक्रमित है। कोरोना के केंद्र हुबेई सहित कई प्रातों को लॉकडाउन झेलना पड़ रहा है, लोग जेल जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं लेकिन इससे राहत नहीं मिल रही और आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोविड-19 को नियंत्रण व रोकथाम के प्रयास दोगुना करने को लेकर हुई बैठक के दौरान राष्ट्रपति चिनफिंग ने कहा ‎कि महामारी तेजी से फैल रही है, संक्रमण व्यापक है और इसका नियंत्रण व रोकथाम सबसे कठिन काम है। जानकारी के मुता‎बिक चिनफिंग ने कहा ‎कि यह हमारे लिए संकट है और यह बड़ी परीक्षा है। यह देश की सबसे बड़ी पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी है। बैठक टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही थी जिसकी अध्यक्षता प्रीमियर ली केकियांग कर रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति चिनफिंग ने माना कि यह देश की अर्थव्यवस्था और समाज को व्यापक रूप से प्रभावत करेगा। उन्होंने माना कि यह स्थिति थोड़े समय के लिए रहेगी और उसपर काबू पा लिया जाएगा। चीनी स्वास्थ्य अधिकारी ने वुहान में कोरोना से रिकवर हो चुके सभी मरीजों को 14 दिन तक अलग केंद्र में रहने का आदेश दिया है। ऐसी खबरें आ रही थी कि रिकवरी के बाद कुछ के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने कोरोना के केंद्र वुहान का दौरा किया है। शनिवार को 76,936 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और देश के 31 प्रांतों में इसके मामले सामने आए हैं। अकेले वुहान से 15, 299 लोग रिकवर कर चुके हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी तो दे दी गई है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक पृथक केंद्र में रखने को कहा है।

Related Posts